काठमांडू में प्लेन हादसा, त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश, 18 लोगों की मौत, पायलट गंभीर
Plane crash in Kathmandu : नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को एक प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे। पोखरा जाने के लिए इस विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया।
काठमांडू में विमान हादसा।
Plane crash in Kathmandu : नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश हुआ है। त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विमान सौर्य एयरलाइंस का था और इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों के शव मिल गए हैं जबकि प्लेन के पायलट कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी।
टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि उड़ान भरते समय विमान रनवे पर झटके खाने लगा। विमान के क्रैश होने के बाद दुर्घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठते देखा गया।
मौके पर मेडिकल टीम और सेना के जवान
सूत्रों की मानें तो राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। नेपाल में आए दिन विमान हादसे होते हैं। इन हादसों की एक बड़ी वजह विमानों एवं उसके कलपुर्जों का उचित रखरखाव न होना माना जाता है। मई 2022 में भी नेपाल में बड़ा हादसा हुआ। 29 मई को तारा एयर का एक विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था। इस हादसे में चार भारतीयों की भी मौत हुई थी।
'विमान का विंग जमीन से टकराया'
रिपोर्टों के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया, 'प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें झटका लगा और यह रनवे पर फिसल गया। इसका विंग जमीन से टकराया और विमान में आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
नागरिकता को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप, पैदा होते ही मिलने वाला USA सिटीजनशिप को खत्म कर देंगे डोनाल्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited