काठमांडू में प्लेन हादसा, त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश, 18 लोगों की मौत, पायलट गंभीर

Plane crash in Kathmandu : नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को एक प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे। पोखरा जाने के लिए इस विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया।

काठमांडू में विमान हादसा।

Plane crash in Kathmandu : नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश हुआ है। त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विमान सौर्य एयरलाइंस का था और इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों के शव मिल गए हैं जबकि प्लेन के पायलट कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी।

टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि उड़ान भरते समय विमान रनवे पर झटके खाने लगा। विमान के क्रैश होने के बाद दुर्घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठते देखा गया।

मौके पर मेडिकल टीम और सेना के जवान

सूत्रों की मानें तो राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। नेपाल में आए दिन विमान हादसे होते हैं। इन हादसों की एक बड़ी वजह विमानों एवं उसके कलपुर्जों का उचित रखरखाव न होना माना जाता है। मई 2022 में भी नेपाल में बड़ा हादसा हुआ। 29 मई को तारा एयर का एक विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था। इस हादसे में चार भारतीयों की भी मौत हुई थी।

End Of Feed