BRICS Summit 2024: ब्रिक्स सम्मलेन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी हुए रूस रवाना, व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से भी हो सकती है बात
BRICS Summit 2024: आज यानी मंगलवार से ब्रिक्स सम्मलेन शुरू हो रहा है। रूस की अध्यक्षता में 2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रूस के शहर कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।
आज होगी पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात
BRICS Summit 2024: मंगलवार यानी आज पीएम नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी। पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह सात बजे नई दिल्ली से रवाना हुए। रूस के कजान शहर पहुंचने के 2 घंटे बाद ही उनकी पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता होगी। यह 4 महीनों के भीतर दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात होगी। जुलाई, 2024 में पीएम मोदी रूस की आधिकारिक यात्रा पर थे जहां उन्होंने पुतिन के साथ मिल कर भारत-रूस सालाना बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही यूक्रेन व दूसरे वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बात हुई थी। तब मोदी ने पुतिन से कहा था कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। मोदी ने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान में अपनी तरफ से व्यक्तिगत कोशिश करने का भी आश्वासन दिया था। इस बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी कीव में मुलाकात की थी।
पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी द्विपक्षीय मुलाकात
रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। ब्रिक्स का एजेंडा आर्थिक सहयोग और तमाम रिफॉर्म को लेकर है। पीएम मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि भारत का स्टैंड साफ है कि डिप्लोमेसी और डायलॉग से हर समस्या का हल निकलता है, युद्ध के मैदान में नहीं। भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है। इसके साथ ही जब ये सवाल पूछा गया कि क्या ईरान और चीन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी, इस पर ईरान और चीन का नाम लिए बिना उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अभी कई द्विपक्षीय मुलाकात होनी है, जिस पर काम चल रहा है। इसके अलावा विनय कुमार ने बताया कि भारत चाहता है कि नेशनल करेंसी में व्यापार हो। कजान में भारत नया कांस्यूलेट खोलेगा, कजान एक औद्योगिक और सांस्कृतिक शहर है। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी की व्लादिमीर पुतिन से इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये किए मंजूर
पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भी हो सकती है मुलाकात
बता दें, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पहले वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए राजनयिकों की कई बैठकें हुई और एक एग्रीमेंट भी हो गया है। यह गतिरोध 2020 से दोनों देशों के बीच चल रहा है। इस गतिरोध के कारण भारत-चीन संबंध छह दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited