Kohinoor crown: भारतीयों के आगे झुका ब्रिटेन, कोहिनूर जड़ा ताज नहीं पहनेंगी नई महारानी कैमिला
Kohinoor crown: ब्रिटेन की नई महारानी कैमिला ने 6 मई को अपने पति महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ होने वाली अपनी ताजपोशी के लिए जिस ताज को पहनेंगी। उसमें कोहिनूर हीरा नहीं जड़ा होगा। भारतीय समुदाय ने विरोध किया था। उसके बाद कैमिला ने यह फैसला लिया।
ब्रिटेन की नई महारानी कैमिला
Kohinoor crown : ब्रिटेन में किंग चार्ल्स तृतीय के ताजपोशी समारोह में उनकी पत्नी और ब्रिटेन की महारानी कैमिला कोहिनूर हीरा से जड़ा मुकुट नहीं पहनेंगी। किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के लिए जिस मुकुट का चयन किया गया है उसमें कोहिनूर हीरा जड़ा हुआ नहीं होगा। इसे औपनिवेशिक काल का बताते हुए भारतीय समुदाय के लोग विरोध करते रहे हैं। इस कोहिनूर हीरे पर भारत अपना दावा करता रहा है। भारतीय समुदाय के विरोध को देखते हुए कैमिला ने क्वीन मैरी के ताज को पहनने का फैसला किया है। किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक 6 मई को होगा।
कैमिला ने ताजपोशी के लिए महारानी मैरी के ताज का चयन किया है। इसका अर्थ है कि उसमें दुनिया के सबसे बेशकीमती और बड़े कटे हुए हीरों में शामिल हीरे की केवल प्रतिकृति होगी। क्योंकि मूल हीरा महारानी एजिलाजेथ द्वितीय की मां- राजमाता महारानी एलिजाबेथ के ताज की शोभा बढ़ा रहा है। ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक आवास बकिंघम पैलेस ने मंगलवार को कहा कि क्वीन मैरी क्राउन को 6 मई के समारोह के लिए टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शनी से हटा दिया गया है।
स्काई न्यूज ने बताया कि कोहिनूर हीरा 105.6 कैरट का है, जो दुनिया के सबसे बड़े कटे हुए हीरों में से एक है और यह 1850 में महारानी विक्टोरिया को पेश किए जाने के बाद से शाही परिवार के गहनों के संग्रह का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। आखिरी बार इस हीरे को राजमाता महामारी एलिजाबेथ ने पहना था, लेकिन 2022 में उनके निधन के बाद से इसे सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
कैमिला के ताज के चयन को कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी और कई रिपोर्ट में कहा गया था कि कैमिला की पसंद राजमाता महामारी एलिजाबेथ द्वारा पहना गया ताज हो सकती है। बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अंतिम चयन करते हुए कूटनीतिक पहलू को ध्यान में रखा गया। महाराजा चार्ल्स तृतीय, सेंट एडवर्ड का ताज पहनेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited