King Charles III diagnosed Cancer: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, बकिंघम पैलेस ने की पुष्टि, शुरू हुआ इलाज

King Charles III diagnosed with Cancer: शाही परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच के दौरान किंग चार्ल्स III कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की हिदायत दी है।

ब्रिटेन की किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर

Cancer diagnosed King Charles III : ब्रिटेन की किंग चार्ल्स III कैंसर से पीड़ित हैं। इसकी पुष्टि बकिंघम पैलेस की ओर से की गई है। शाही परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच के दौरान किंग चार्ल्स III कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। हालांकि, उनको किस प्रकार का कैंसर हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बयान में कहा गया है कि बकिंघम पैलेस में ही उनका इलाज शुरू किया गया है।

संबंधित खबरें

ब्रिटेन के शाही परिवार ने बताया है कि डॉक्टरों ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय(Cancer diagnosed King Charles III) को किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम से दूर रहने की हिदायत दी है, इस दौरान वह राजकीय कामकाज करते रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि उनकी जगह परिवार के दूसरे सीनियर मेंबर कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed