Britain: किंग चार्ल्स की अजीब आदतें... इस खास टेडी बियर के बिना सोते नहीं, संभालने के लिए रखा हुआ है नौकर

Britain: एक किताब 'द किंग: द लाइफ ऑफ चार्ल्स III' में ब्रिटेन के नए राजा के बारे बहुत सारे दावे किए गए हैं। उन्हीं दावों में से एक है टेडी बियर वाला दावा। क्रिस्टोफर एंडरसन ने यह किताब लिखी है। उन्होंने लिखा है कि नए राजा के पूर्व भरोसेमंद सेवक माइकल फॉसेट टेडी बियर के रखवाले थे।

ब्रिटेन (Britain) के किंग चार्ल्स (King Charles) के बारे में एक किताब में कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। किताब में दावा किया गया है कि किंग चार्ल्स अपने प्रिय टेडी बियर के बिना नहीं सोते हैं। टेडी बियर की देखभाल के लिए उन्होंने बकायदा एक नौकर रख रखा है, जो उसकी देखभाल करता है।

किताब का नाम 'द किंग: द लाइफ ऑफ चार्ल्स III' (The King: The Life of Charles III) है। इसे लिखा है क्रिस्टोफर एंडरसन ने। इसी किताब के पेज नंबर 6 पर ये दावा किया गया है। किताब में यह भी दावा किया गया है कि किंग चार्ल्स 40 साल की उम्र तक इस टेडी बियर के साथ खेलते थे।

यही नहीं इस किताब में यह भी दावा किया गया है कि यह टेडी बियर जब फट जाता था, तब सिर्फ एक ही नौकरानी थी, जो इसकी सिलाई करती थी, उसके अलावा कोई उसे हाथ नहीं लगाता था। यही नहीं चार्ल्स, अपने और कई कामों के लिए नौकरों पर निर्भर रहते हैं। जैसे शेविंग करना, पैंट पहनना, जूते पहनाने के लिए नौकर और यहां तक कि ब्रश कराने का काम भी नौकरों का ही है।

End Of Feed