खुलेगी 'भारत के लाल' की किस्मत? ट्रस के बाद अब फिर से ऋषि सुनक की चर्चा, बन सकते हैं ब्रिटेन के नए पीएम

सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी अब अपने नए नेता का चुनाव करेगी। तब तक लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पार्टी के सांसदों का कहना है कि उनके सबसे संभावित उत्तराधिकारी या तो ऋषि सुनक होंगे, या पेनी मोर्डंट। 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद लिज ट्रस पीएम बनी थीं।

ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के पीएम (फोटो- एपी)

ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस ने भी इस्तीफा दे दिया है। बोरिश जॉनसन की जगह पर लगभग डेढ़ महीने पहले ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम पद की कुर्सी संभाली थी। इस दौरान भारतीय मूल के ऋषि सुनक के साथ उनकी चुनावी लड़ाई थी, लेकिन ट्रस ने ऋषि सुनक को हराते हुए पीएम पद पर कब्जा जमा लिया था।

संबंधित खबरें

लगने लगी अटकलें

संबंधित खबरें

अब जब ट्रस ने इस्तीफा दे दिया तो एक बार फिर से ऋषि सुनक के नाम की चर्चा होने लगी है। कुछ महीनों पहले तक लग रहा था कि 'भारत के लाल' ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बन ही जाएंगे, लेकिन तब ट्रस ने उनका सपना तोड़ दिया था, तब सर्वमान्य रूप से सुनक नंबर दो पर थे, अब जब ये कुर्सी खाली हो गई तो अटकलें हैं कि सुनक फिर से इसकी रेस में उतर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed