होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: सीट बेल्ट न पहने पर ऋषि सुनक का कट गया चालान, भारत में कभी इंदिरा गांधी की गाड़ी भी पुलिस ने लिया था उठा

ब्रिटेन की पुलिस ने शुक्रवार को चलती कार में सीटबेल्ट नहीं लगाने के लिए प्रधान मंत्री ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया है। सुनक पर 50 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने के ऐलान के तुरंत बाद, सुनक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री पूरी तरह से स्वीकार करते हैं कि यह एक गलती थी और उन्होंने माफी मांगी है।

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पर लंदन की पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगा दिया है। ऋषि सुनक बिना सीट बेल्ट लगाए चलती कार में दिख रहे थे। उस समय वो वीडियो बना रहे थे। जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया। सूनक के कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि पीएम ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी की है।

कभी इंदिरा गांधी की उठा ली गई थी कार

1982 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय की एक एंबेसडर कार गलत जगह पर खड़ी थी। जिसे सब-इंस्पेक्टर निर्मल सिंह द्वारा उठा ली गई थी। इंदिरा गांधी उस समय विदेश में थीं। तब किरण बेदी दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस की डीसीपी थीं। उन्हीं के नेतृत्व में यह वाक्या हुआ था।

End Of Feed