sale_image
होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PM मोदी के मुरीद हुए ब्रिटिश सांसद निकोलस स्टर्न, जलवायु परिवर्तन पर भारत की LiFE मुहीम की जमकर की तारीफ

ब्रिटश सांसद निकोलस स्टर्न ने कहा कि पीएम मोदी का यह मॉडल आपको ऐसा शहर देता है जहां आप घूम सकते हैं और सांस ले सकते हैं। वहां आपको एक उपयोगी पारिस्थितिकी तंत्र देता है और ऊर्जा संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करता है। वहीं पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब लोग इस बात को लेकर सजग हो जाते हैं कि रोजाना के जीवन में की गई उनकी छोटी-छोटी कोशिशें भी बेहद कारगर साबित हो सकती हैं, तो पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Nicholas Stern, PM modi, British MPNicholas Stern, PM modi, British MPNicholas Stern, PM modi, British MP

पीएम मोदी के साथ ब्रिटिश सांसद निकोलस स्टर्न

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी की विदेशों में जमकर तारीफ
  • विदेशी नेता पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित
  • ब्रिटिश सांसद निकोलस स्टर्न ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

पीएम मोदी के कार्यों और नेतृत्व क्षमता को लेकर विश्व के कई बड़े नेता उनके मुरीद हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब ब्रिटेन के सांसद, अर्थशास्त्री, बैंकर और शिक्षाविद निकोलस स्टर्न का नाम जुड़ गया है। एक कार्यक्रम के दौरान निकोलस स्टर्न ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।

पीएम मोदी की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

यूके में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य निकोलस स्टर्न ने विश्व बैंक के कार्यक्रम 'मेकिंग इट पर्सनल: हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत की LiFE मिशन के लिए पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा- "पीएम मोदी विकास और विकास की एक पूरी नई कहानी लेकर आए हैं। मैंने नवंबर 2021 में ग्लासगो में COP 26 में उनके भाषण को ध्यान से सुना और उन्होंने LiFE सहित जो मापदंड निर्धारित किया, वह स्थायी लचीलापन और समावेशी विकास जैसा दिखता है।"

End Of Feed