ब्रिटिश मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बोलीं- पाकिस्तानी मूल के युवक बनाते हैं अंग्रेज लड़कियों को शिकार, करते हैं रेप...पाकिस्तान भड़का
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, बलात्कार करते हैं और कमजोर अंग्रेजी लड़कियों को नुकसान पहुंचाते हैं।
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणी पर हंगामा
British-Pakistani Men Exploits And Harm White Girls: पाकिस्तान में इन दिनों ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणी पर हंगामा मचा हुआ है। सुएला ने ब्रिटेन में गोरी लड़कियों पर पाकिस्तान मूल के युवकों के यौन अपराधों का खुलासा कर पाकिस्तान को भड़का दिया है। सुएला ब्रेवरमैन ने स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही थी। उनके इस बयान पर भारी विवाद छिड़ गया है और विरोधी उन्हें नस्लवादी बताने लगे हैं। संबंधित खबरें
ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुषों के गिरोह बलात्कार में शामिल
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, बलात्कार करते हैं और कमजोर अंग्रेजी लड़कियों को नुकसान पहुंचाते हैं। सुएला ब्रेवरमैन ने रविवार को इस मुद्दे से निपटने के लिए व्यापक परामर्श की योजना की घोषणा करते हुए कहा कि पुरुषों के ये समूह जिनमें ज्यादातर ब्रिटिश-पाकिस्तानी शामिल हैं, बच्चों और युवा महिलाओं का यौन शोषण करते हैं। संबंधित खबरें
स्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हमने देखा है कमजोर गोरी अंग्रेजी लड़कियों जिन्हें कभी-कभी देखभाल की जरूरत होती है, कभी-कभी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रहती हैं, उनका ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुषों के गिरोह द्वारा पीछा किया जाता है और बलात्कार, नशीली दवाओं के साथ उन्हें नुकसान पहुंचाया जाता है। कहा। उन्होंने कहा कि कई अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और इस तरह की वारदात कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि अधिकारियों को बिना किसी डर या पक्षपात के इन अपराधियों को पकड़ना चाहिए और उन्हें न्याय के कठघरे में लाना चाहिए। संबंधित खबरें
उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने राजनीतिक रूप से सही होने के लिए इस ओर से आंखें मूद ली हैं। नस्लवादी कहलाने और धर्मांध कहे जाने के डर से इसे नजरअंदाज कर दिया गया। कुछ जातीय समूहों के बारे में रिपोर्ट्स आई हैं। ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुष, जो ब्रिटिश मूल्यों के साथ नहीं चलते हैं, वे महिलाओं को गलत तरीके से देखते हैं और जघन्य दृष्टिकोण रखते हैं। संबंधित खबरें
ऋषि सुनक ने किया समर्थन, टास्क फोर्स बनेगा
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इसका समर्थन किया है और निंदा की है। उन्होंने उस राजनीतिक शुद्धता की निंदा की, जिसने बच्चों और युवा महिलाओं के यौन शोषण के जिम्मेदारी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को रोका है। उन्होंने ऐसे गिरोहों पर नकेल कसने के लिए एक नया टास्क फोर्स शुरू करने की भी घोषणा की। इस नई ग्रूमिंग गैंग्स टास्कफोर्स में विशेषज्ञ अधिकारी शामिल होंगे जो बच्चों का यौन शोषण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और ग्रूमिंग जांच में पुलिस बलों की सहायता करेंगे।संबंधित खबरें
पाकिस्तान भड़का, सुएला को बनाया निशाना
हालाकि, भारतीय मूल की गृह सचिव के बयान की आलोचना शुरू हो गई है और उन पर नस्लीय तनाव भड़काने और रूढ़िवादिता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, पाकिस्तान ने भी इसे लेकर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सुएला ब्रेवरमैन की पाकिस्तानी पुरुषों के खिलाफ भेदभावपूर्ण और जेनोफोबिक टिप्पणियों की निंदा करते हुए पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने मंगलवार को ऐसी टिप्पणियों के गंभीर नतीजों की चेतावनी दी। ब्रिटिश मंत्री पर पाकिस्तानियों के बारे में चरमपंथी और अति-दक्षिणपंथी बयान देकर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है। संबंधित खबरें
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बयान खतरनाक ट्रेंड को बढ़ावा देंगे। ब्रेवरमैन को नेशनल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू चिल्ड्रन (NSPCC) द्वारा भी चेतावनी दी गई थी कि यौन अपराधी सिर्फ एक ही पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं और केवल नस्ल पर ध्यान केंद्रित करने से बाल शोषण से निपटने में कामयाबी नहीं मिलेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited