ब्रिटिश मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बोलीं- पाकिस्तानी मूल के युवक बनाते हैं अंग्रेज लड़कियों को शिकार, करते हैं रेप...पाकिस्तान भड़का

ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, बलात्कार करते हैं और कमजोर अंग्रेजी लड़कियों को नुकसान पहुंचाते हैं।

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणी पर हंगामा

British-Pakistani Men Exploits And Harm White Girls: पाकिस्तान में इन दिनों ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणी पर हंगामा मचा हुआ है। सुएला ने ब्रिटेन में गोरी लड़कियों पर पाकिस्तान मूल के युवकों के यौन अपराधों का खुलासा कर पाकिस्तान को भड़का दिया है। सुएला ब्रेवरमैन ने स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही थी। उनके इस बयान पर भारी विवाद छिड़ गया है और विरोधी उन्हें नस्लवादी बताने लगे हैं।

संबंधित खबरें

ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुषों के गिरोह बलात्कार में शामिल

संबंधित खबरें

ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, बलात्कार करते हैं और कमजोर अंग्रेजी लड़कियों को नुकसान पहुंचाते हैं। सुएला ब्रेवरमैन ने रविवार को इस मुद्दे से निपटने के लिए व्यापक परामर्श की योजना की घोषणा करते हुए कहा कि पुरुषों के ये समूह जिनमें ज्यादातर ब्रिटिश-पाकिस्तानी शामिल हैं, बच्चों और युवा महिलाओं का यौन शोषण करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed