Liz Truss Resign: ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, 'भारत के लाल' ऋषि सुनक को मिलेगी कुर्सी!

Liz Truss Resign as British PM: ब्रिटेन से बहुत बड़ी खबर सामने आई, ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है, पद संभालने के महज 45 दिनों के भीतर ही उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ी है।

मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
  • लिज ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं
  • किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल

Liz Truss Resign News: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, पद संभालने के महज 45 दिनों बाद ही लिज ट्रस ने इस्तीफा दिया, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की।डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उन्होंने कहा, 'मैं वह उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए मैं चुनी गई थी।'ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स को बताया है कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं।

संबंधित खबरें

ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है।पिछले हफ्ते क्वार्टेंग (Kwarteng) को बर्खास्त करने और प्रस्तावित लगभग सभी गैर-वित्तीय कर कटौती (unfunded tax cuts ) को उलटने के बावजूद, प्रधान मंत्री की स्थिति दबाव में आ रही थी।

संबंधित खबरें

ब्रिटेन में अब नये प्रधानंत्री पद का चुनाव अगले हफ्ते

संबंधित खबरें
End Of Feed