Britain: क्या खतरे में ब्रिटिश पीएम लिज़ ट्रस की कुर्सी! टैक्स कटौती को लेकर सांसदों का दबाब

Liz Truss under pressure: ब्रिटेन की नवनिर्वाचित पीएम लिज़ ट्रस की कुर्सी को लेकर खतरा बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि कुछ सांसद उनपर भारी दबाव बना रहे हैं।

ब्रिटेन की नवनिर्वाचित पीएम लिज़ ट्रस की कुर्सी को लेकर खतरा बताया जा रहा है

Britain latest development: ब्रिटेन की सत्ता में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, मीडिया रिपोर्टों की मानें तो ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) को इस वक्त भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है, बताते हैं कि सत्तारूढ दल के नेता ही पीएम लिज ट्रस पर टैक्स कटौती को लेकर दवाब बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि जो नेता इसके विरोध में हैं उनका मानना है कि देश की आर्थिक नीति जीवन-यापन के संकट के बीच अमीरों के पक्ष में हैं, जिनको विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा हैं।
संबंधित खबरें
अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा कर कटौती की आर्थिक नीति के लिये विरोध का सामना कर रहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस को बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल का साथ मिला। ट्रस का विरोध कर रहे कंजर्वेटिव नेताओं का मानना है कि उनकी नीतियां जीवन-यापन के संकट के बीच अमीरों के पक्ष में हैं और इनके चलते राय शुमारी में विपक्षी लेबर पार्टी को बढ़त मिल रही है।
संबंधित खबरें

विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने चेतावनी दी

संबंधित खबरें
End Of Feed