ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने गृह मंत्री को किया बर्खास्त, फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों पर बयानबाजी पड़ी भारी
सुएला ब्रेवरमैन ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इजराइल और हमास युद्ध को लेकर लंदन की सड़कों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन से पुलिस को सख्ती से निपटना चाहिए।
ऋषि सुनक ने गृह मंत्री को किया बर्खास्त
Rishi Sunak Sacks Suella Braverman: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त किया जिन्होंने पुलिस पर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरमी बरतने का आरोप लगाया था। सुएला की बर्खास्तगी की वजह उनका फलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों से जुड़ा बयान माना जा रहा है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इजराइल और हमास युद्ध को लेकर लंदन की सड़कों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन से पुलिस को सख्ती से निपटना चाहिए। पुलिस इस मामले पर नरमी बरत रही है। इस बयान के बाद सुएला की काफी आलोचना हुई थी।
डेविड कैमरन भी बने मंत्री
सुएला की बर्खास्तगी के बाद एक चौंकाने वाले कदम के तहत पूर्व पीएम डेविड कैमरन को विदेश मंत्रि पद की कमान सौंपी गई है।
सुनक सरकार पर दबाव
ब्रिटेन में आंतरिक मामलों की मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने युद्धविराम दिवस के दिन इजराइल और फिलिस्तीन समर्थकों के बीच मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी की थी। सुएला ने मार्च में हुई हिंसा के दौरान पुलिस के दंगाइयों से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए थे। सुएला ब्रेवरमैन ने कहा था कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों के साथ और सख्ती बरतनी चाहिए थी। उनके बयान के बाद सुनक सरकार पर सुएला को हटाने का दबाव बन रहा था।
सुएला की हुई आलोचना
सुएला ब्रेवरमैन के बयान खूब हंगामा मचा था औक सुनक सरकार पर उन्हें निकालने का दबाव बढ़ता जा रहा था। इस मामले में सुएला की सख्त आलोचना हो रही थी। उन पर इस मामले में तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। आलोचना के बाद सुनक सरकार भी बैकफुट पर आ गई और प्रधानमंत्री ने सुएला को बर्खासत कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन, यूनुस सरकार को ठहराया जाएगा जवाबदेह, बोला व्हाइट हाउस
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
America: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited