कैंसर के इलाज के बाद सार्वजनिक जीवन में फिर लौटेंगे किंग चार्ल्स III, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी
King Charles III: ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि इसी साल फरवरी में कैंसर का पता चलने के बाद किंग चार्ल्स III के स्वास्थ्य में प्रगति हुई है, जिससे शाही परिवार व उनकी मेडिकल टीम काफी खुश है और अब फैसला किया गया है कि वे अपने सार्वजनिक कर्तव्व्यों के निर्वहन के लिए तैयार हैं।
किंग चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला के साथ
King Charles III: ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III कैंसर के इलाज के बाद जल्द ही अपने सार्वजनिक जीवन में लौट आएंगे और लोगों से जुड़े कार्यों को फिर से करना सुनिश्चित करेंगे। यह घोषणा ब्रिटेन की शाही परिवार की ओर से की गई है। इसमें कहा गया है कि किंग चार्ल्स III अपने हालिया कैंसर के उपचार और स्वास्थ्य लाभ की अवधि के बाद जल्द ही सार्वजनिक कर्तव्यों पर लौट आएंगे।
शाही परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि कैंसर का पता चलने के बाद किंग चार्ल्स के स्वास्थ्य में हुई प्रगति को देखकर शाही परिवार व उनकी मेडिकल टीम काफी खुश है और अब फैसला किया गया है कि वे अपने सार्वजनिक कर्तव्व्यों के निर्वहन के लिए तैयार हैं। बकिंघम पैलेस की ओर से बताया गया है कि किंग चार्ल्स व उनकी पत्नी मंगलवार को एक कैंसर उपचार केंद्र का संयुक्त दौरा करेंगे। इस दौरान वे चिकित्सा विशेषज्ञों और मरीजों से भी मिलेंगे। किंग चार्ल्स की यह यात्रा द्वारा आने वाले हफ्तों में की जाने वाली कई बाहरी गतिविधियों में से पहली होगी।
जापान के राजा व रानी की करेंगे मेजबानी
ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर बताया गया कि किंग चार्ल्स III व उनकी पत्नी को जून में राजकीय यात्रा के लिए जापान के सम्राट और महारानी की मेजबानी करने की उम्मीद है। छह मई को किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक की पहली वर्षगांठ नजदीक आ रही है। बकिंघम पैलेस ने कहा, शाही परिवार पिछले साल की खुशियों के लिए दुनियाभर से मिली ढेरों शुभकानाओं के लिए बहुत आभारी है।
इसी साल फरवरी में कैंसर हुआ था डिटेक्ट
बता दें, ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को फरवरी में एक प्रकार के कैंसर का पता चला था। इसके बाद डॉक्टरों ने ब्रिटेन के राजा को सार्वजनिक कर्तव्यों को स्थगित करने की सलाह दी थी। अपनी स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद, किंग चार्ल्स तृतीय ने राज्य के मामलों में लगातार भागीदारी बनाए रखी है, आधिकारिक मामलों में भाग लिया है और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और सामुदायिक नेताओं के साथ मुलाकात की है। हालांकि, बकिंघम पैलेस की ओर से कहा गया है कि किसी भी स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए आगे के सार्वजनिक जिम्मेदारियों वाले कार्यक्रमों को प्रबंधित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited