तो सबसे पहले भारतीय साड़ी जलाओ....'बायकॉट इंडिया' मुहिम चलाने वालों पर शेख हसीना का पलटवार

शेख हसीना और उनकी अवामी लीग पार्टी के विरोधियों ने उन्हें भारत समर्थक करार देने की कोशिश में हैं और इनका दावा है कि भारत ने उन्हें जनवरी में हुए चुनाव जीतने में मदद की।

शेख हसीना का विपक्ष पर हमला

Sheikh Hasina: इन दिनों बांग्लादेश में विपक्षी नेता भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली शेख हसीना ने लगातार चौथी बार चुनाव जीतने पर विपक्षी दल की कुंठा और बढ़ गई है। अब महीनों से खामोश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 'भारत का बहिष्कार' अभियान को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गई हैं। हसीना को साड़ी बहुत पसंद है और वह इसका इस्तेमाल अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए कर रही हैं।

अवामी लीग बनाम बीएनपी

हसीना और उनकी अवामी लीग पार्टी के विरोधियों ने उन्हें भारत समर्थक करार देने की कोशिश में हैं और इनका दावा है कि भारत ने उन्हें जनवरी में हुए चुनाव जीतने में मदद की। विपक्षी दलों ने बांग्लादेश के लोगों से भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए एक अभियान शुरू किया है। इस मुद्दे के गरमाने पर महीनों तक चुप रहने के बाद हसीना ने बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेताओं पर हमला बोला और 'भारत का बहिष्कार अभियान' को लेकर पलटवार किया है।

शेख हसीना ने जनवरी में भारी जीत दर्ज की

जनवरी के चुनावों में भारी जीत के बाद सत्ता में आईं हसीना ने बीएनपी नेताओं को नसीहत देने के लिए साड़ी का इस्तेमाल किया, जो सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों के बहिष्कार अभियान का समर्थन कर रहे हैं। शेख हसीना ने कई उदाहरण देकर भारत की महान मित्र के रूप में सराहना की है। हसीना ने पूछा- उनकी (बीएनपी नेता की) पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? ढाका में अवामी लीग कार्यालय में कुछ लोगों के बीच हसीना ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, बीएनपी नेता भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। वे अपनी पत्नियों को क्यों नहीं ले जा रहे हैं?

End Of Feed