अब इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अदालत से मिली अग्रिम जमानत

इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट में शामिल हैं।

इमरान की पत्नी बुशरा बीबी

Bushra Bibi: पाकिस्तान में सियासी हलचल लगातार जारी है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि उन्हें अदालत से फौरी तौर पर राहत मिल गई है। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को अल कादिर ट्रस्ट मामले में जवाबदेही अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है। इसी बीच इमरान पर दोबारा गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसके साथ ही उन्हें सरकार ने उनके आवास के लिए 14 लाख रुपये का नोटिस थमाया है।

अल कादिर मामला एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ मामला है। इसमें करोड़ों रुपये के घपले का आरोप। इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट में शामिल हैं। दस्तावेजों से पता चलता है कि इमरान खान, बुशरा बीबी, बुखारी और अवान ने झेलम की सोहावा तहसील में अल-कादिर विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए ट्रस्ट का गठन किया था। दस्तावेजों में कहा गया है कि ट्रस्टियों ने रियल एस्टेट कारोबार में शामिल एक निजी कंपनी से दान प्राप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने ट्रस्ट को 458 कनाल, 4 मरला, 58 वर्ग फीट जमीन आवंटित की। कागजी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए, बुशरा बीबी ने मार्च 2019 से प्रभावी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

End Of Feed