'विमान हादसे में फंस जाएं तो परिवार से पहले बॉस को बताएं', कोरियन कंपनी के मैनेजर का अजीबोगरीब फरमान
South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ऐसा अजीबोगरीब फरमान जारी किया जिसकी चौतरफआ आलोचना हो रही है। गोंग चा फ्रेंचाइजी के एक मैनेजर ने कथित तौर पर पार्ट टाइम कर्मचारियों से कहा कि यदि आप विमान दुर्घटना जैसी किसी समस्या में फंस जाते हैं तो परिवार को संपर्क करने से पहले मुझे सूचित करें।

साउथ कोरिया विमान हादसा
South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ऐसा अजीबोगरीब फरमान जारी किया जिसकी चौतरफआ आलोचना हो रही है। कोरियाई देश की लोकप्रिय बबल टी के मैनेजर ने कर्मचारियों से कहा कि अगर आप विमान दुर्घटना में फंस जाएं तो परिवार से पहले बॉस को बताएं।
गोंग चा फ्रेंचाइजी के एक मैनेजर ने कथित तौर पर पार्ट टाइम कर्मचारियों से कहा कि यदि आप विमान दुर्घटना जैसी किसी समस्या में फंस जाते हैं तो परिवार को संपर्क करने से पहले मुझे सूचित करें। मैनेजर ने बबल टी स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को यह आदेश उसी दिन दिया था जब दक्षिण कोरिया में 29 दिसंबर को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में कैसे क्रैश हुआ 15 साल पुराना विमान? जिसमें 179 ने गंवाई जान; तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
कैसे हुई थी विमान दुर्घटना?
दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान लैंडिंग के वक्त फिसलकर कंक्रीट की दीवार से टकरा गया जिसकी वजह से उसमें आग लग गई थी। गोंग चा फ्रेंचाइजी के मैनेजर ने कथित तौर पर कहा कि क्या आपने आज विमान हादसा देखा? कुछ लोग छुट्टियों के दौरान विदेश जा रहे हैं। अगर विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है तो अपने परिजनों को बताने से पहले मुझे एक मैसेज करें कि 'एक इंटर्न को हायर कर लें'। मैनेजर का साफ शब्दों में कहना है कि अनुपस्थित न रहें।
यह भी पढ़ें: अब हेलीकॉप्टर से टकराया एक पक्षी, हलक में आई यात्रियों की जान! टला बड़ा हादसा
कंपनी की जमकर हुई आलोचना
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, लोगों ने मैनेजर की इस कथित बयानबाजी पर तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें विमान दुर्घटना के ठीक बाद इस तरह की बातों को लेकर उसकी आलोचना की गई। एक यूजर ने कहा कि मैनेजर का दिमाग खराब हो गया है। क्या वह एक सभ्य इंसान है। मैनेजर के अजीबोगरीब फरमान को लेकर हो रही आलोचना के बाद कंपनी को एक बयान जारी कर माफी मांगनी पड़ी। कंपनी ने कहा कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक एशिया में फिर बढ़े Covid-19 के मामले; ये दो वेरिएंट कर रहे परेशान

झूठ पर झूठ बोलने के बाद आखिर PAK ने माना भारत का लोहा, शहबाज बोले-हां, IAF ने तबाह किया नूर खान एयरबेस

Israel-Gaza War: गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ इजराइल का अभियान जारी, 27 महिलाओं और 31 बच्चे समेत गई 108 लोगों की जान

गाजा में तबाही मचाने के बाद अब यमन में इजराइल ने किया हमला, दो बंदरगाहों को बनाया निशाना

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को 25 साल की सजा; 12 से अधिक बार चाकू से किया था वार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited