'विमान हादसे में फंस जाएं तो परिवार से पहले बॉस को बताएं', कोरियन कंपनी के मैनेजर का अजीबोगरीब फरमान

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ऐसा अजीबोगरीब फरमान जारी किया जिसकी चौतरफआ आलोचना हो रही है। गोंग चा फ्रेंचाइजी के एक मैनेजर ने कथित तौर पर पार्ट टाइम कर्मचारियों से कहा कि यदि आप विमान दुर्घटना जैसी किसी समस्या में फंस जाते हैं तो परिवार को संपर्क करने से पहले मुझे सूचित करें।

साउथ कोरिया विमान हादसा

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ऐसा अजीबोगरीब फरमान जारी किया जिसकी चौतरफआ आलोचना हो रही है। कोरियाई देश की लोकप्रिय बबल टी के मैनेजर ने कर्मचारियों से कहा कि अगर आप विमान दुर्घटना में फंस जाएं तो परिवार से पहले बॉस को बताएं।

गोंग चा फ्रेंचाइजी के एक मैनेजर ने कथित तौर पर पार्ट टाइम कर्मचारियों से कहा कि यदि आप विमान दुर्घटना जैसी किसी समस्या में फंस जाते हैं तो परिवार को संपर्क करने से पहले मुझे सूचित करें। मैनेजर ने बबल टी स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को यह आदेश उसी दिन दिया था जब दक्षिण कोरिया में 29 दिसंबर को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हुई थी।

कैसे हुई थी विमान दुर्घटना?

दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान लैंडिंग के वक्त फिसलकर कंक्रीट की दीवार से टकरा गया जिसकी वजह से उसमें आग लग गई थी। गोंग चा फ्रेंचाइजी के मैनेजर ने कथित तौर पर कहा कि क्या आपने आज विमान हादसा देखा? कुछ लोग छुट्टियों के दौरान विदेश जा रहे हैं। अगर विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है तो अपने परिजनों को बताने से पहले मुझे एक मैसेज करें कि 'एक इंटर्न को हायर कर लें'। मैनेजर का साफ शब्दों में कहना है कि अनुपस्थित न रहें।

End Of Feed