Canada: ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर का एक और कार्यक्रम रद्द, हिंसक हमले की आशंका

Canada: कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले के कारण एक बार फिर त्रिवेणी मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हिंसक हमले की आशंका होने के कारण ये कदम उठाया गया है।

हिंसक विरोध प्रदर्शनों की धमकियों के बीच ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर ने जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम को किया रद्द

Brampton Triveni Mandir: हिंसक विरोध प्रदर्शन की आशंकाओं के बीच कनाडा के ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर और सामुदायिक केंद्र ने जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम, एक वाणिज्य दूतावास शिविर में 17 नवंबर को होने वाला था। जहां भारतीय मूल के हिंदू और सिख आवश्यक जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकृत कर सकते थे।

मंदिर प्रशासन ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कृपया सूचित करें कि 17 नवंबर, 2024 को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में निर्धारित जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। यह पील क्षेत्रीय पुलिस से आधिकारिक खुफिया जानकारी के कारण है, जिसमें कहा गया है कि हिंसक विरोध प्रदर्शन का बहुत अधिक खतरा है।

अधिकारियों ने समुदाय के सदस्यों से माफी मांगते हुए कहा कि हम उन सभी समुदाय के सदस्यों से माफी मांगते हैं जो इस कार्यक्रम पर निर्भर थे। हमें गहरा दुख है कि कनाडाई अब कनाडा में हिंदू मंदिरों में आने में असुरक्षित महसूस करते हैं। मंदिर प्रशासन ने कहा कि हम पील पुलिस से आग्रह करते हैं कि वह ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ फैलाई जा रही धमकियों पर ध्यान दे तथा कनाडाई हिंदू समुदाय और आम जनता को सुरक्षा की गारंटी प्रदान करे।

End Of Feed