दबाव में आया कनाडा, निज्जर की हत्या को PM मोदी और NSA डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

India vs Canada: सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश को लेकर कनाडाई मीडिया की खबर पर अब कनाडा बैकफुट पर आ गया है। कनाडा ने दबाव में आकर आखिरकार निज्जर की हत्या को पीएम मोदी, एनएसए डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्टों का खंडन कर दिया।

नैथली जी ड्रोइन, प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार।

Canada denies media reports: निज्जर हत्याकांड पर कनाडाई मीडिया की खबर पर भारत ने करारा जवाब दिया और इसको 'बदनाम करने वाला अभियान' बताया, तो अब कनाडा बैकफुट पर आ गया है। खुद कनाडा ने निज्जर की हत्या को पीएम मोदी और एनएसए डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्टों का खंडन कर दिया है।

कनाडा ने अपने देश की मीडिया रिपोर्ट का किया खंडन

भारत द्वारा कनाडा स्थित ग्लोब एंड मेल अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति जताए जाने के कुछ दिनों बाद, जिसमें एनआईए द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की मौत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से जोड़ने का प्रयास किया गया था, कनाडा ने आधिकारिक तौर पर इन रिपोर्टों का खंडन किया है।

आधिकारिक बयान में कनाडा ने क्या कुछ कहा?

प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रोइन ने प्रिवी काउंसिल कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा, '14 अक्टूबर को, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और निरंतर खतरे के कारण, आरसीएमपी और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिए जाने के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया'।

End Of Feed