चैनल ने निकाल दी ट्रूडों के आरोपों की हवा, बोला-सबूत नहीं पेश कर पाए कनाडा के PM

India Vs Canada : कनाडा के न्यूज चैनल CBC (कनाडा ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन) का दावा है कि जांच में कनाडा ने मानव एवं सिग्नल इंटेलिजेंस जुटाया है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कनाडा सरकार ने जो इंटेलिजेंस एकत्र किया है उसमें देश में भारतीय राजनयिकों के साथ की गई बातचीत शामिल है।

भारत पर आरोप लगाकर घिर गए हैं जस्टिन ट्रूडो।

India Vs Canada : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को 'बचकानी' हरकत के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया के किसी भी देश ने भारत पर लगाए गए ट्रूडो के आरोपों पर न तो गौर किया है और न ही उनका समर्थन किया है। अपने बयान के लिए ट्रूडो अपने ही देश में विपक्ष के निशाने पर हैं। अब वहां का मीडिया भी कनाडा के पीएम के दावों एवं आरोपों पर सवाल खड़े कर रहा है।

संबंधित खबरें

सबूत में भारतीय राजनयिकों के साथ बातचीत शामिल

संबंधित खबरें

कनाडा के न्यूज चैनल CBC (कनाडा ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन) का दावा है कि जांच में कनाडा ने मानव एवं सिग्नल इंटेलिजेंस जुटाया है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कनाडा सरकार ने जो इंटेलिजेंस एकत्र किया है उसमें देश में भारतीय राजनयिकों के साथ की गई बातचीत शामिल है। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि कुछ भारतीय अधिकारियों ने कनाडा में भारतीय खुफिया एजेंट के होने से 'इंकार' नहीं किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed