कनाडा में मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे नफरत भरे संदेश, दो संदिग्धों की तलाश

विंडसर पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को मंदिर की इमारत की बाहरी दीवार पर हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी संदेश लिखे हुए मिले।

Canada Temple Vandelised

कनाडा में मंदिर पर हमला

Temple Attacked in Canada: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना सामने आई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि विंडसर में मंदिर में दीवारों पर नफरत से भरे संदेश लिखे गए हैं। इसके साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। इस मामले में दो संदिग्धों की तलाश है।

विंडसर पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को मंदिर की इमारत की बाहरी दीवार पर हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी संदेश लिखे हुए मिले। मामले की जांच चल रही है और सीसीटीवी में कैद दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि कनाडा में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। यहां खालिस्तानी समर्थक बड़े पैमाने पर रह रहे हैं और अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं जहां मंदिरों पर हमला किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited