इजराइल पर हमला करने वाली ईरानी की सबसे खतरनाक आर्मी 'IRGC' कनाडा में आतंकी संगठन घोषित, जस्टिन ट्रूडो ने दी जानकारी

IRGC Listed terrorist group in Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रूडो ने लिखा है कि आईआरजीसी अब कनाडा में एक आतंकी संगठन के रूप में नामित है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले से टेरर फंडिंग रोकने में मदद मिलेगी।

आईआरजीसी अब कनाडा में आतंकी संगठन घोषित

IRGC Listed terrorist group in Canada: कुछ महीनों पहले पर ईरान ने जब इजराइल पर हमला किया था तो अचानक से IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) का नाम चर्चा में आ गया था। यह ईरान की सबसे कुख्यात और खतरनाक आर्मी कही जाती है, जिसको कनाडा ने अब आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह जानकारी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रूडो ने लिखा है कि आईआरजीसी अब कनाडा में एक आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले से टेरर फंडिंग रोकने में मदद मिलेगी।
बता दें, ईरान की आईआरजीसी के हमले के बाद इजराइल ने कई देशों को पत्र लिखकर इस संगठन पर बैन लगाने और इसे आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की थी। इसके बाद ब्रिटेन ने भी आईआरजीसी को आतंकी संगठन घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी थी। कनाडा में भी यह मांग लंबे समय से उठ रही थी। वहीं, अमेरिका इसे पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुका है।

क्या है आईआरजीसी?

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की स्थापना ईरान में इस्लामिक क्रांति के तुरंत बाद 1979 में की गई थी। शुरुआत में यह छोटा संगठन था, जिसे देश में इस्लामिक, आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर जंग लड़ने के लिए बनाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह संगठन ताकतवर होता गया और अब आईआरजीसी ट्रेंड सैनिकों, क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। खास बात यह है कि ईरान में आईआरजीसी सीधे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को रिपोर्ट करती है। वह इसे इस्लाम की सेना भी कहते हैं।
End Of Feed