'Lost Faith':टोरंटो पुलिस यूनियन की आपराधिक संहिता में बदलाव के प्रस्ताव के बीच ट्रूडो के इस्तीफे की मांग

Fresh calls for Justin Trudeau’s resignation: प्रस्तावित बदलावों में आपराधिक संहिता में संशोधन शामिल हैं, ताकि बार-बार अपराध करने वालों को जवाबदेह ठहराया जा सके और हिंसक अपराधों के लिए ज़मानत की शर्तें सख्त की जा सकें

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग

Fresh calls for Justin Trudeau’s resignation: एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, कनाडा के पुलिस श्रम संगठन, टोरंटो पुलिस एसोसिएशन (TPA) ने आपराधिक संहिता में संशोधन के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है। टीपीए ने कहा कि उसने ट्रूडो पर “सही कारणों से सही काम करने” का 'विश्वास खो दिया है'

कई कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों से नाराज़ पुलिस निकाय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'इस्तीफ़ा देने और इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों को किसी और के लिए छोड़ने का समय आ गया है।'

लॉ मेकर अनीता आनंद (Lawmaker Anita Anand) ने हाल ही में साझा किया कि कनाडा सरकार 2024 के पतन आर्थिक वक्तव्य में कई बदलावों का प्रस्ताव कर रही है।

End Of Feed