Canada Plane Fire: कनाडा में टला बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग में दिक्कत आने की वजह से लगी आग- Video

Canada Plane Fire: दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद अब कनाडा में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। दरअसल हादसा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हुआ जब रनवे से विमान फिसल गया। इसके बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई।

हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टला

Canada Plane Fire: कनाडा के हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। विमान लैंडिंग के बाद रनवे पर एक हिस्से में आग लग गई लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 80 लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, विमान के लैंडिंग दौरान किसी तकनीकी समस्या के कारण आग लग गई। विमान के चालक दल ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग प्रक्रिया शुरू की और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के बाद दमकल और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

विमान का संतुलन बिगड़ने से हुआ ये हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर आया और एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया। इससे विमान का संतुलन बिगड़ गया और एक पंख टरमैक से रगड़ने लगा जिससे विमान के एक हिस्से में आग लग गई। विमान में सवार एक यात्री निक्की वैलेंटाइन ने कनाडा की स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान बाई ओर झुक गया था और जैसे ही ये हुआ एक बहुत तेज आवाज आई, जैसे पूरा विमान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed