कनाडाः पत्नी से 18 साल बाद अलग होंगे PM ट्रूडो, रिपोर्टर से बनीं एक्टिविस्ट; बचपन में यूं हुई थी मुलाकात

Who is Sophie Grégoire Trudeau: ट्रूडो फिलहाल 51 साल के हैं, जबकि सोफी 48 साल की हैं। यानी दोनों की उम्र में तीन साल का फर्क है और दोनों का विवाह साल 2005 में हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं।

जस्टिन ट्रूडो की पत्नी का नाम सोफी है।

Who is Sophie Grégoire Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ने अलग होने का फैसला लिया है। शादी के लगभग 18 साल बाद अपनी-अपनी जिंदगी की राहें जुदा करने के लिए दोनों ने लीगल एग्रीमेंट पर दस्तखत भी किए हैं। बुधवार (दो अगस्त, 2023) को यह बात कनाडाई पीएम के दफ्तर के बयान की ओर से बताई गई।

संबंधित खबरें

स्टेंटमेंट के मुताबिक, "दोनों ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि अलग होने के उनके फैसले के बारे में सभी कानूनी और नैतिक कदम उठाए गए हैं और वे आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।"

संबंधित खबरें

Sophie Grégoire Trudeau in India

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
संबंधित खबरें
End Of Feed