Canada के PM को निज्जर-पन्नू के कब्जे वाले गुरुद्वारों से जाता है लाखों पाउंड का चंदा- कांग्रेसी MP का दावा

India Canada Tension Row: कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि वहां से भारत और पंजाब में ड्रग्स भेजा जा रहा है। पंजाब को लेकर भारत के टॉप 10 आतंकियों एवं गैंगस्टर की जो लिस्ट है, उसमें से आठ कनाडा में है। कनाडा ने उनको अपने यहां पनाह दी हुई है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। (फाइल)

India Canada Tension Row: भारत और कनाडा के तल्ख रिश्तों के बीच पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस की सांसद रवनीत सिंह ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है। उनका दावा है कि ट्रूडो और उनकी पार्टी भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों और गैंगस्टर को अपने देश में पनाह देती है। सैकड़ों गुरुद्वारों पर निज्जर और पन्नू का कब्जा है, जहां से हर सप्ताह कनाडा के पीएम, उनके मंत्रियों और उनकी पार्टी को लाखों पाउंड का चंदा जाता है। यही वजह है कि वे उन जैसे 0.5% लोगों के हक में बयान दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सिंह ने ट्रूडो के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वहां से भारत और पंजाब में ड्रग्स भेजा जा रहा है। पंजाब को लेकर भारत के टॉप 10 आतंकियों और गैंगस्टर की जो लिस्ट है, उसमें से आठ कनाडा में है। कनाडा ने उनको अपने यहां पनाह दी हुई है। सिंह ने इसके साथ ही यह दावा भी किया कि उनके दादाजी की जिसने हत्या की थी, उसका दाहिना हाथ हरदीप सिंह निज्जर था। वह यहां से वहां गया और कनाडा ने उसे पनाह दे दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed