कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार बची लेकिन संकट बरकरार

Justin Trudeau: कनाडा के मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव ने सरकार के खिलाफ एक और अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है। ऐसे में ट्रूडो को आने वाले दिनों में और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है, जिससे उनकी सरकार पर छाया संकट फिलहाल खत्म हो गया है। हालांकि, नौ साल के कार्यकाल में टूडो की लोकप्रियता काफी घटी है, जिसके चलते उन्हें आगे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, ट्रूडो की लिबरल सरकार को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 211 के मुकाबले 120 वोट ही पड़े।

हालांकि, कनाडा के मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव ने सरकार के खिलाफ एक और अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है। ऐसे में ट्रूडो को आने वाले दिनों में और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, ऐसा तब हुआ है जब वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने इस महीने की शुरुआत में लिबरल के साथ गठबंधन समझौते को तोड़ दिया था, जिससे ट्रूडो सरकार संकट में आ गई थी।

चुनाव कराना चाहते हैं विपक्षी नेता

जनमत सर्वेक्षणों में बहुत आगे जस्टिन ट्रूडो के विपक्षी टोरी नेता पियरे पोयलिवर काफी आगे चल रहे हैं। वह ट्रूडो की सरकार गिराकर नए सिरे से चुनाव कराना चाहते हैं। बीते कुछ दिनों में वह ट्रूडो के खिलाफ काफी आक्रामक भी दिखे हैं। उन्होंने ट्रूडो को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। उनके मुताबिक वर्तमान कनाडियाई पीएम बढ़ती महंगाई, आवासीय संकट और अपराध से निपटने में विफल रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय ऋण दोगुना हो गया है।

End Of Feed