कनाडा ने स्टूडेंट्स वीजा में 35 फीसद की कटौती का किया ऐलान; भारतीय छात्र हो सकते हैं प्रभावित

Canada Student VISA: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती का ऐलान किया है। इस साल सरकार ने 35 फीसद कटौती करने का फैसला किया है और अगले साल इसमें 10 फीसदी और कटौती की जाएगी। ट्रूडो सरकार के इस फैसले से कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों को बड़ा झटका लगा है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

मुख्य बातें
  • कनाडा में पढ़ाई की राह हुई मुश्किल।
  • सरकार ने 35 फीसद स्टूडेंट्स वीजा में की कटौती।
  • भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका।


Canada Student VISA: कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखने वालों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए 'अध्ययन परमिट' में कटौती करने का ऐलान किया है जिससे बहुत से भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका है।

क्या कुछ बोले PM ट्रूडो?

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम इस साल 35 फीसदी कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट जारी कर रहे हैं तथा अगले साल इसमें 10 फीसदी और कमी की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि आव्रजन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है, लेकिन जब खराब तत्व व्यवस्था का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम कार्रवाई करते हैं।

कनाडा छात्रों की पसंदीदा जगहों में से एक

यह कदम तब उठाया गया है जब कनाडा सरकार अस्थायी निवासियों की संख्या कम करने पर विचार कर रही है। कनाडा भारतीय विद्यार्थियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक है। ट्रूडो की घोषणा से कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले कई भारतीय छात्रों पर असर पड़ने की संभावना है।

End Of Feed