जयशंकर की चेतावनी के बाद रास्ते पर आया कनाडा, बोला-भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा गंभीरता से लेंगे
Khalistan Protests in Canada: टोरंटो में सामने आए पोस्टर में खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की 'हत्या' भारतीय राजनयिकों को आरोपी बनाया गया है। इसके खिलाफ खालिस्तानियों ने आठ जुलाई को कनाडा में रैली बुलाई है।
प्रदर्शन पर भारत ने जताई नाराजगी।
खालिस्तान को जगह न दें, संबंध खराब हो जाएंगे- जयशंकर
कनाडा की विदेश मंत्री ने दी सफाई
कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जोली ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'कनाडा वियना कन्वेंशन के हिसाब राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर एवं प्रतिबद्ध है। आठ जुलाई को प्रस्तावित प्रदर्शन के संबंध में ऑन लाइन प्रसारित की जा रही सामग्री के संबंध में हम भारतीय अधिकारियों के साथ करीबी संपर्क में हैं। इस तरह का प्रदर्शन अस्वीकार्य है। हम जानते हैं कि कुछ लोगों के कृत्व पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करते।'
खालिस्तान के पोस्टर में भारतीय राजनयिकों के नाम
टोरंटो में सामने आए पोस्टर में खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की 'हत्या' भारतीय राजनयिकों को आरोपी बनाया गया है। इसके खिलाफ खालिस्तानियों ने आठ जुलाई को कनाडा में रैली बुलाई है।
ऐसे प्रदर्शनों से रिश्ते खराब होंगे-एस जयशंकर
खालिस्तानी पोस्टर के बारे में सोमवार को विदेश मंत्री जयशंकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि ‘चरमपंथी, अतिवादी’ खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले को कनाडा सरकार के समक्ष उठाएंगे। विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे हमारे सहयोगी देशों, जहां खालिस्तानी गतिविधियां हुई हैं, उनसे आग्रह किया है कि वे खालिस्तानियों को तवज्जो नहीं दें, क्योंकि उनकी (खालिस्तानियों की) चरमपंथी, अतिवादी सोच न तो हमारे लिए, न ही उनके लिये और न ही उनसे (उन देशों से) हमारे संबंधों के लिए ठीक है। इससे आपसी रिश्तों पर बुरा असर पड़ेगा।’
विदेश मंत्री ने, ‘हम पोस्टर के मुद्दे को वहां की (कनाडा की) सरकार के साथ उठाएंगे। मेरा मानना है कि अब तक ऐसा (कनाडा की सरकार के समक्ष मुद्दे को उठाने का काम) पहले ही किया जा चुका होगा।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited