होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दो गाड़ियां और कई हमलावर...खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो आया सामने

Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar:भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में पार्किंग से दो वाहनों को निकलते भी देखा जा सकता जाता है।

Khalistani Terrorist Hardeep Singh NijjarKhalistani Terrorist Hardeep Singh NijjarKhalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar

मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के मर्डर का वीडियो आया सामने

Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो सामने आया है। जिसमें निज्जर को हथियारबंद लोगों द्वारा गोली मारते हुए दिखाया गया है। कनाडा स्थित सीबीसी ने इसे 'कॉन्ट्रैक्ट किलिंग' बताया है। बता दें, निज्जर, जिसे 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आतंकवादी नामित किया गया था, 18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

निज्जर की हत्या में छह लोग और दो वाहन थे शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो द फिफ्थ एस्टेट द्वारा प्राप्त किया गया है। सीबीसी न्यूज ने कहा कि इसे एक से अधिक स्रोतों द्वारा स्वतंत्र रूप से सत्यापित किया गया है। वीडियो में छह लोग और दो वाहन शामिल थे। गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष की स्पष्ट लक्षित हत्या के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि हत्या में भारत सरकार का हाथ था। भारत ने इस एक दावे का खंडन किया था। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस आरोप के कारण दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट आई थी।

वीडियो में निज्जर को अपने ग्रे डॉज राम पिकअप ट्रक में गुरुद्वारे की पार्किंग से निकलते हुए दिखाया गया है। जैसे ही वह बाहर निकलने के करीब पहुंचता है, एक सफेद सेडान उसके सामने आ जाती है, जिससे उसका ट्रक रुक जाता है। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दो लोग दौड़ते हैं और टोयोटा कैमरी में भागने से पहले निज्जर को गोली मार देते हैं। दो गवाह, जो घटना के समय पास के एक मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, ने खुलासा किया कि वे उस जगह की ओर भागे जहां से गोलियों की आवाज सुनी गई थी और उन्होंने हमलावरों का पीछा करने की भी कोशिश की।

End Of Feed