अल्टीमेटम के बाद कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को भेजा वापस, अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंटों पर लगाया था। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया।

कनाडा ने 41 राजनयिक वापस बुलाए

India Canada Row: खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या पर विवाद के बीच कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस ले लिया है। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ओटावा जवाबी कदम नहीं उठाएगा। जोली ने कहा कि भारत ने राजनयिकों के चले जाने पर शुक्रवार तक उनकी आधिकारिक स्थिति को एकतरफा रद्द करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि यह कदम अनुचित और अभूतपूर्व था और राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करता है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे राजनयिकों की सुरक्षा पर भारत की कार्रवाई के परिणाम को देखते हुए, हमने भारत से उनके सुरक्षित प्रस्थान सुनिश्चित की है।

कनाडा ने जारी की नागरिकों को एडवाइजरी

वहीं, कनाडा ने शुक्रवार को भारत से 41 राजनयिकों की वापसी की घोषणा के बाद अपने नागरिकों को कनाडा विरोधी प्रदर्शन के साथ-साथ धमकी या उत्पीड़न की संभावना के बारे में चेतावनी देते हुए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में कनाडा के महावाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से व्यक्तिगत संचालन को निलंबित कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि नागरिक नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग से कांसुलर सहायता और आगे की कांसुलर जानकारी ले सकते हैं।

End Of Feed