'ट्रंप की धमकियों के सामने कनाडा झुकेगा नहीं...', नई टैरिफ नीति को लेकर ट्रूडो की गीदड़भभकी

Trump Tariff Threat: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति को लेकर कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को तीखा जवाब सामने आया है। उन्होंने कहा कि ओटावा अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है। ट्रूडो ने वादा किया कि उनका देश ठोस, तीव्र और बहुत मजबूती से अमेरिका को जवाब देगा।

जस्टिन ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप

Trump Tariff Threat: अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में पिछले कुछ वक्त से खटास आई है और कनाडा नई टैरिफ नीति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को गीदड़भभकी दे रहा है। कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर ट्रंप नई टैरिफ नीति के साथ आगे बढ़ते हैं तो कनाडा कड़ी प्रतिक्रिया देगा। उन्होंने कहा कि ओटावा अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है। ट्रूडो ने वादा किया कि उनका देश ठोस, तीव्र और बहुत मजबूती से अमेरिका को जवाब देगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ट्रूडो की ये टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस ऐलान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारा प्रशासन एक फरवरी से मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसद टैरिफ लगाने के बारे में योजना बना रहा है। ट्रंप ने कहा था कि हम मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसद टैरिफ लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं, क्योंकि वे बड़ी संख्या में लोगों को आने की अनुमति दे रहे हैं। समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, ''मुझे लगता है कि हम एक फरवरी से इसे लागू करेंगे।''

'ट्रंप के कदम से कनाडा बेफ्रिक'

ट्रूडो ने मंगलवार को क्यूबेक के मोंटेबेलो में एक विशेष कैबिनेट बैठक में कहा कि वे ट्रंप के इस कदम से बेफ्रिक हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस राष्ट्रपति के साथ काम करते समय बहुत अधिक अनिश्चितता की उम्मीद है। ट्रूडो ने ट्रंप को एक कुशल वार्ताकार बताते हुए कहा कि वह अपने भागीदारों को थोड़ा असंतुलित रखने के लिए सब कुछ करेंगे जो वे कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा भी एक अच्छा वार्ताकार है।

End Of Feed