अपने ही देश में होने लगा जस्टिन ट्रूडो का विरोध, कनाडा के एक सांसद ने की इस्तीफे की मांग
India Canada Dispute: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते इतिहास के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक रिश्ते टूट की कगार पर हैं।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो।
India Canada Dispute: भारत से दुश्मनी मोल लेने के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपने ही देश में विरोध शुरू हो गया है। भारत से जारी गतिरोध के बीच खबर है कि लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा के एक सांसद ने अगले चुनावों से पहले पार्टी प्रमुख के पद से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है। कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की ओर से मंगलवार को प्रसारित खबर में सांसद सीन केसी ने कहा, मैं जो संदेश जोर-शोर से और स्पष्ट रूप से तथा समय बीतने के साथ और भी मजबूती से दे रहा हूं, वह यह है कि (ट्रूडो) के जाने का समय आ गया है। मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं।
कनाडाई सांसद ने कहा, लोगों का मानना है कि अब बहुत हो चुका। वे उनसे ऊब चुके हैं। वे उनका इस्तीफा चाहते हैं। केसी ने दावा किया कि लिबरल पार्टी के नेताओं में ट्रूडो के नेतृत्व को लेकर उच्च स्तर की चिंता है, लेकिन जिन लोगों की राय मेरे जैसी है, वे समय बीतने के साथ इसे लेकर और दृढ़ होते जा रहे हैं। बता दें, भारत और कनाडा के बीच रिश्ते इतिहास के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक रिश्ते टूट की कगार पर हैं।
निज्जर हत्याकांड से जुड़ा विवाद
यह पूरा मामला खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड से जुड़ी है। कनाडा का आरोप है कि कनाडा में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटो का हाथ और भारत सरकार इसमें मिली हुई है। हालांकि, भारत इन आरोपों को शुरुआत से ही खारिज करता आया है। मामला तब तूल पकड़ा जब कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में चल रही जांच में भारतीय अधिकारियों को संदिग्ध के रूप में नामित किया। भारत ने इस पर कड़ा विरोध जताया और दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग को भी तलब किया था।
आतंकी पन्नू ने स्वीकारी ट्रूडो से नजदीकी की बात
इस बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जस्टिन ट्रूडो से नजदीकी की बात कबूल की है। उसने कहा है कि उसका संगठन सिख फॉर जस्टिस पिछले दो से तीन सालों से ट्रूडो के प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है और पूरे जासूसी नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहा है। उसने आरोप लगाया कि उनके संगठन ने कनाडाई पीएमओ को इस बारे में सूचित किया कि कैसे भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा, उनके दूसरे-इन-कमांड और उनके पहले के अधिकारी ने जासूसी नेटवर्क की स्थापना की, जिसने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने वाले भारतीय एजेंटों को रसद और खुफिया सहायता प्रदान की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी के बीच भड़की हिंसा हुई और तेज, खैबर पख्तूनख्वा में 100 की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited