भारत के साथ दुश्मनी ठीक नहीं..., ट्रूडो के खिलाफ खड़ा हुआ यह कनाडाई नेता, बोल- मैं पीएम बना तो...
India Canada Row: कनाडाई नेता पियरे ने कहा कि आठ साल सत्ता में रहने के बाद भी जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ संबंधों की कीमत नहीं समझ पाए हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, अगर वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो सबसे पहले भारत और कनाडा के बीच अच्छे रिश्ते बहाल करेंगे।
Canadian opposition leader Pierre Poilievre
India Canada Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खटास भरे हो गए हैं। एक आतंकी की मौत से खड़ा हुआ विवाद दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों तक पहुंच गया है। इस बीच कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख और विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने भारत के साथ खराब रिश्तों के लिए पीएम जस्टिन ट्रूडो को जिम्मेदार ठहराया है।
कनाडाई नेता पियरे ने कहा कि आठ साल सत्ता में रहने के बाद भी जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ संबंधों की कीमत नहीं समझ पाए हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, अगर वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो सबसे पहले भारत और कनाडा के बीच अच्छे रिश्ते बहाल करेंगे।
भारत के साथ औपचारिक रिश्ते जरूरी
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसलिए हमें भारत के साथ औपचारिक और पेशेवर रिश्ते बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच असहमति होना ठीक है, लेकिन भारत के साथ औपचारिक रिश्ते आवश्यक हैं। उन्होंने भारत से कनाडा के 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने पर ट्रूडो पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें असक्षम और गैरपेशेवर करार दिया। उन्होंने कहा, आज के समय में कनाडा का भारत ही नहीं दुनिया की हर महाशक्ति के साथ विवाद है।
हिंदू मंदिरों की तोड़फोड़ पर क्या बोले पियरे
कनाडा में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों में जारी तोड़फोड़ पर भी कनाडाई नेता ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, जो लोग हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। बता दें, निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय साजिश का आरोप लगाया। इसके बाद मामला बढ़ता ही चला गया। भारत ने इन आरोपों का खंडन किया। अभी हाल ही में भारत ने कनाडा के 41 राजनयिकों को वापस भेज दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited