हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा पुलिस ने चौथे आरोपी को भी किया गिरफ्तार, साजिश रचने का आरोप

Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में चौथे आरोपी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कनाडा पुलिस पहले रण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22), करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें, हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी।

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में चौथ आरोपी गिरफ्तार

Hardeep Singh Nijjar Murder Case: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में इससे पहले तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी पर भी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) ने बताया कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जोकि एक भारतीय नागरिक हैं। उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।

आईएचआईटी ने बता कि सरे और एबॉट्सफ़ोर्ड में रहने वाले 22 वर्षीय भारतीय नागरिक अमनदीप सिंह को पहले से ही हथियारों के इस्तेमाल से जुड़े आरोपों के लिए ओंटारियो में हिरासत में था। आईएचआईटी के प्रभारी अधिकारी मंदीप मुकर ने बताया कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में यह चौथी गिरफ्तारी है, जो इस मामले में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए हमारी चल रही जांच की प्रकृति को दर्शाती है।

पहले हो चुकी हैं तीन गिरफ्तारी

कनाडा पुलिस इस मामले में पहले ही तीन गिरफ्तारियां कर चुकी है। इससे पहले पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22), करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया था। तीनों को निज्जर की हत्या के सिलसिले में समान आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है। कनाडा का आरोप है कि गिरफ्तार आतंकियों ने भारतीय एजेंसियों के इशारे पर कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी। हालांकि, कनाडा की ओर से इस मामले में कोई सबूत नहीं दिए गए हैं।

End Of Feed