भारत से पंगा लेना कनाडा के पीएम को पड़ गया भारी? भारी असंतोष के बीच जस्टिन ट्रूडो को देना पड़ सकता है इस्तीफा

हाल के महीनों में खालिस्तान के मुद्दे पर जस्टिन ट्रूडो भारत पर कई सनसनीखेज आरोप लगा चुके हैं, हालांकि दावा किया जाता रहा है कि भारत पर ट्रूडो इसलिए आरोप लगा रहे हैं ताकि किसी तरह से उनकी लोकप्रियता बची रही है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

भारत से पंगा लेकर हाल के दिनों में चर्चा में रहे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को अब अपनी ही पार्टी आंख दिखा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन ट्रूडो पर लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने का दवाब बढ़ता जा रहा है। लिबरल पार्टी के नेता पद से जस्टिन ट्रूडो कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।

क्यों देना पड़ सकता है जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा

मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस सप्ताह लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ‘ग्लोब एंड मेल’ समाचार पत्र ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो कब पद छोड़ेंगे, लेकिन बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले उनके इस्तीफे की उम्मीद है।

End Of Feed