अमेरिका का अजब-गजब चुनाव, ज्यादा वोट पाकर भी हार जाता है उम्मीदवार, समझें इलेक्टोरल वोटों का गणित

US Presidential Election 2024: 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से हुआ। इस चुनाव में क्लिंटन को देश भर में ट्रंप से ज्यादा वोट मिले। क्लिंटन का वोट प्रतिशत 48.18 प्रतिशत था लेकिन वह चुनाव हार गईं। वहीं, ट्रंप को 46.09 फीसद वोट मिले थे लेकिन इलेक्टोरल वोट में ट्रंप बाजी मार ले गए और वह राष्ट्रपति चुने गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024

मुख्य बातें
  • अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं, राज्यों की आबादी के हिसाब से मिलते हैं इलेक्टोरल वोट
  • सबसे ज्यादा पॉपुलर वोट पाने वाला उम्मीदवार हार जाता है, ऐसा कई बार हुआ है
  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट जीतने पड़ते हैं

US Presidential Election 2024: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका के चुनाव के बारे में कई अनूठी और दिलचस्प चीजें जानने-सुनने को मिलती हैं। यहां राष्ट्रपति चुनाव में देश भर में सबसे ज्यादा वोट (पॉपुलर वोट) पाने वाले उम्मीदवार की हार हो जाती है। यह हैरान करने वाली बात लग सकती है लेकिन अमेरिका में ऐसा होता आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को देश भर में सबसे ज्यादा वोट (पॉपुलर वोट) पाने की जरूरत नहीं होती बल्कि उसे इलेक्टोरल वोट में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने पड़ते हैं। जो उम्मीदवार इलेक्टोरल वोट सबसे ज्यादा हासिल करता है, जीत उसी की होती है। इलेक्टोरल वोटों की संख्या प्रत्येक राज्य में अलग होती है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और इन राज्यों को इलेक्टोरल वोट उनकी आबादी के हिसाब से आवंटित होता है। चूंकि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, ऐसे में सभी की नजरें इलेक्टोरल वोटों और स्विंग स्टेट्स पर टिकी हैं।

जब ज्यादा वोट पाकर भी हार गईं क्लिंटन

रिपोर्टों की मानें तो अमेरिका में ऐसा पांच बार हो चुका है जब हारने वाले प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिले हैं। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से हुआ। इस चुनाव में क्लिंटन को देश भर में ट्रंप से ज्यादा वोट मिले। क्लिंटन का वोट प्रतिशत 48.18 प्रतिशत था लेकिन वह चुनाव हार गईं। वहीं, ट्रंप को 46.09 फीसद वोट मिले थे लेकिन इलेक्टोरल वोट में ट्रंप बाजी मार ले गए और वह राष्ट्रपति चुने गए। इसलिए प्रत्याशियों की जीत और हार राष्ट्रीय मतों पर नहीं बल्कि राज्यों के इलेक्टोरल वोटों पर निर्भर करता है। अमेरिका में कुल 538 इलेक्टर हैं। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल वोट से ज्यादा की जरूरत होती है। अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन, डीसी (डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया) से तीन अतिरिक्त निर्वाचक होते हैं।

End Of Feed