गाजा के साथ सीजफायर समझौता अभी पूरा नहीं, नेतन्याहू ने डील को बता दिया अधूरा; समझिए क्या है पूरा मामला
Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है तथा इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कुछ घंटे पहले घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं।
नेतन्याहू ने गाजा के साथ सीजफायर डील को बता दिया अधूरा
Benjamin Netanyahu: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है तथा इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी जो गाजा में 15 महीने से बनी हुई युद्ध की विनाशकारी स्थिति को थामेगा और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ करेगा।
फलस्तीनी लोगों ने मनाई खुशी
इस संघर्ष ने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर दिया है और दुनियाभर में इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं। समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनी सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई। मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा कि इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता। हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किये, जिसमें फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया।
नेतन्याहू ने समझौते को लेकर साधी चुपकी
नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कुछ घंटे पहले घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि वह समझौते का अंतिम ब्योरा पूरा होने के बाद ही औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे। समझौते के विवरण को इस समय अंतिम रूप दिया जा रहा है। कतर की राजधानी दोहा में समझौते के लिए कई सप्ताह से वार्ताएं हो रही थीं।
भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप कॉरिडोर को होगा फायदा- बाइडन
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के साथ ही भारत से पश्चिम एशिया के रास्ते यूरोप तक जाने के लिए प्रस्तावित आईएमईसी कॉरिडोर अब वास्तविक रूप ले सकता है। बाइडन ने गाजा और बंधकों को लेकर इजराइल तथा हमास के बीच समझौते की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि 23 सितंबर को दिल्ली में जी20 सम्मेलन में, मैंने भारत से पश्चिम एशिया होते हुए यूरोप तक एक आर्थिक गलियारे के दृष्टिकोण के लिए प्रमुख देशों को एकजुट किया था। वह दृष्टिकोण अब वास्तविक स्वरूप ले सकता है।
भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप कॉरिडोर (IMEC) को चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। 9 सितंबर, 2023 को नयी दिल्ली में आठ देशों - भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी और इटली द्वारा हस्ताक्षरित इस पहल का उद्देश्य रेल और पोत परिवहन नेटवर्क के माध्यम से यूरोप और एशिया के बीच परिवहन तथा संचार संपर्कों को मजबूत करना है। अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमले के बाद आईएमईसी गलियारे की परियोजना में रुकावट आ गई थी। हडसन इंस्टीट्यूट नामक थिंक-टैंक की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आईएमईसी इस बात का एक और उदाहरण प्रस्तुत करता है कि कैसे नयी दिल्ली अपने विस्तार लेते रणनीतिक और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए ‘मिनीलेटरल’ पहल का उपयोग कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Israel-Hamas War: विश्व ने ली सुकून की सांस, गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू
किस ओर जा रहा बांग्लादेश...आयोग ने संविधान से धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद को हटाने का दिया सुझाव
Israel Hamas War: सीजफायर पर राजी हुए इजरायल और हमास, रूकेगी गाजा की जंग, छोड़े जाएंगे बंधक
स्पेस में निजी क्षेत्र की ऊंची उड़ान, चांद की यात्रा पर निकले 'ब्लू घोस्ट' और 'रेजिलिएंस'
कैलिफोर्निया की और खराब हो सकती है स्थिति, जानें अब क्यों जारी हुआ नया अलर्ट; बिजली आपूर्ति भी बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited