व्हाइट हाउस में इस छोटे बच्चे ने की 'घुसपैठ', तो खुफिया अधिकारियों ने रोका; जानें सारा माजरा
Child Entered the White House Premises: व्हाइट हाउस परिसर में एक बच्चा घुसा, जिसे खुफिया अधिकारियों ने रोका। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के वर्दीधारी डिवीजन के अधिकारियों ने एक बच्चे को व्हाइट हाउस की उत्तरी बाड़ से फिसलते हुए देखा। अधिकारियों ने बिना किसी घटना के बच्चे को तुरंत उसके माता-पिता से मिलवाया।

व्हाइट हाउस परिसर में घुसा एक बच्चा।
Child Slip Through the White House North Fence: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ परिसर में बुधवार को एक बच्चा बाड़ के बीच से अंदर घुस गया, लेकिन खुफिया अधिकारियों ने उसे रोक लिया।
व्हाइट हाउस परिसर में घुसा बच्चा, खुफिया अधिकारियों ने रोका
‘सीक्रेट सर्विस’ नामक खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस से ऑटो शुल्क की घोषणा के लगभग एक घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) उत्तरी बगीचे में बाड़ के बीच से एक बच्चा घुस आया।’’
'बच्चे को रोक लिया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया'
गुग्लिल्मी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों ने त्वरित कदम उठाते हुए बच्चे को रोक लिया और बाद में उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।’’
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक सशस्त्र अधिकारी नीले रंग की हुड वाली स्वेटशर्ट पहने बच्चे को बगीचे से बाहर ले जाते और फिर उसे दूसरे अधिकारी को सौंपते दिखाई देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी की तबीयत को क्या हो गया? इलाज के लिए दुबई जाने को लेकर क्यों मचा कोहराम; जानें सारा माजरा

Myanmar Earthquake: 108 घंटे तक मलबे में फंसा रहा शख्स, फर्श में छेद कर बचाव कर्मियों ने निकाला बाहर

अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर ने ट्रंप के खिलाफ दिया रिकॉर्डतोड़ 24 घंटे लंबा भाषण, जानिए क्या-क्या कहा

Trump Tariffs: आज फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम, दुनिया भर में मच सकता है हाहाकार

Russia-Ukraine War: लगातार आगे बढ़ रही रूसी सेना, एक और यूक्रेनी गांव पर कब्जा; कीव ने कहा- जारी है लड़ाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited