होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

व्हाइट हाउस में इस छोटे बच्चे ने की 'घुसपैठ', तो खुफिया अधिकारियों ने रोका; जानें सारा माजरा

Child Entered the White House Premises: व्हाइट हाउस परिसर में एक बच्चा घुसा, जिसे खुफिया अधिकारियों ने रोका। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के वर्दीधारी डिवीजन के अधिकारियों ने एक बच्चे को व्हाइट हाउस की उत्तरी बाड़ से फिसलते हुए देखा। अधिकारियों ने बिना किसी घटना के बच्चे को तुरंत उसके माता-पिता से मिलवाया।

Child Slip Through the White House North FenceChild Slip Through the White House North FenceChild Slip Through the White House North Fence

व्हाइट हाउस परिसर में घुसा एक बच्चा।

Child Slip Through the White House North Fence: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ परिसर में बुधवार को एक बच्चा बाड़ के बीच से अंदर घुस गया, लेकिन खुफिया अधिकारियों ने उसे रोक लिया।

व्हाइट हाउस परिसर में घुसा बच्चा, खुफिया अधिकारियों ने रोका

‘सीक्रेट सर्विस’ नामक खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस से ऑटो शुल्क की घोषणा के लगभग एक घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) उत्तरी बगीचे में बाड़ के बीच से एक बच्चा घुस आया।’’

'बच्चे को रोक लिया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया'

गुग्लिल्मी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों ने त्वरित कदम उठाते हुए बच्चे को रोक लिया और बाद में उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।’’

End Of Feed