India vs China Defence Budget: 'ड्रैगन' ने फिर बढ़ाया रक्षा बजट, जानें सेना पर कितना खर्च करता है भारत, चीन और अमेरिका

US vs India vs China Defence comparison: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का कौन सा देश अपनी सेना पर सबसे अधिक खर्च करता है? चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की है। रक्षा बजट के मामले में अमेरिका दुनिया में नंबर 1 है। वहीं भारत का रक्षा बजट 78 अरब डॉलर है।

चीन ने फिर बढ़ाया रक्षा बजट।

China Increased Defence Budget 2024: चीन ने मंगलवार को अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है जो पहले ही दुनिया का दूसरा सबसे अधिक रक्षा बजट है। अमेरिका, ताइवान, जापान और दक्षिण चीन सागर पर दावा जताने वाले पड़ोसी देशों के साथ तनाव को ‘हाई-टेक’ सैन्य प्रौद्योगिकियों में वृद्धि की वजह माना जा रहा है जिसमें स्टील्थ लड़ाकू विमान से लेकर विमानवाहक पोत और परमाणु हथियारों के शस्त्रागार में वृद्धि शामिल है।

सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर चीन का खास ध्यान

चीन की विधायिका की वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र में मंगलवार को घोषित किए बजट के आधिकारिक आंकड़ों को कई विदेशी विशेषज्ञ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य इकाई पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी द्वारा किए खर्च का केवल एक अंश मानते हैं। प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मंगलवार को सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार की योजनाओं और प्रदर्शन पर एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि इस साल के लिए चीन का आर्थिक वृद्धि लक्ष्य करीब पांच प्रतिशत है।

दुनिया में किस देश का है सबसे ज्यादा रक्षा बजट?

जानकारी के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक रक्षा बजट अमेरिका का है। पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार सुपरपावर के नाम से मशहूर इस देश ने डिफेंस पर 886 बिलियन डॉलर खर्च पर हस्ताक्षर किया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 886 बिलियन डॉलर के अमेरिकी रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर किया था।

End Of Feed