जिस जनरल को अमेरिका ने किया था बैन, उसी को चीन ने बना दिया रक्षा मंत्री
चीन ने इस कदम को उठाकर अमेरिका को सीधा संदेश दिया है कि वो चाहे जो करे, वो अपने जनरलों को अकेला नहीं छोड़ेगा। भले ही अमेरिका उसके जनरल को प्रतिबंधित ही क्यों न कर दे।
चीन ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित जनरल को रक्षा मंत्री नियुक्त किया
चीन और अमेरिका के बीच दुश्मनी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। व्यापार से लेकर समुद्र तक में दोनों देश एक दूसरे को हमेशा नीचे दिखाने में लगे हुए हैं। चीन ने अब एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे अमेरिका चिढ़ सकता है। अमेरिका ने चीन के जिस जनरल पर बैन लगाया था, उसी को चीन ने अब रक्षा मंत्री बना दिया है।
चीन का संदेश
चीन ने इस कदम को उठाकर अमेरिका को सीधा संदेश दिया है कि वो चाहे जो करे, वो अपने जनरलों को अकेला नहीं छोड़ेगा। भले ही अमेरिका उसके जनरल को प्रतिबंधित ही क्यों न कर दे।
क्यों लगा था प्रतिबंध
अमेरिका ने रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए 2018 में चीन के उपकरण विकास विभाग (ईडीडी) द्वारा रूसी सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एस-400 की खरीद करने के लिए एयरोस्पेस इंजीनियर एवं पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जनरल, जनरल ली शांगफू पर प्रतिबंध लगाया था। अमेरिका ने ईडीडी और उसके तत्कालीन निदेशक जनरल ली, दोनों पर प्रतिबंध लगाया था।
10 साल पर बदलते हैं अधिकारी
रविवार को जनरल ली की चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (सीपीसी) द्वारा नये रक्षा मंत्री के रूप में पुष्टि की गई। वह जनरल वेई फेंघे का स्थान लेंगे। जनरल ली को विभिन्न मंत्रालयों के लिए नये कैबिनेट मंत्रियों के साथ नियुक्त किया गया। चीन में प्रत्येक 10 साल पर चीनी सरकार के अधिकारी बदल दिये जाते हैं। शनिवार को जनरल ली को केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था जो चीनी सेना की उच्च कमान है और इसका नेतृत्व राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर शुरू होगा TikTok, 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्रंप राजी, बोले-बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं
रिहा की गई तीनों महिला बंधक इजराइल पहुंचीं, तेल अवीव ने भी रिहा किए 90 फिलिस्तीनी कैदी
Donald Trump: शपथ से पहले MAGA विजय रैली में गरजे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- हम अमेरिका को और अधिक महान बनाने जा रहे हैं; पढ़ें 10 बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited