China News: सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार चीन भूटान में डोकलाम के पास बना रहा गांव!

डोकलाम के नज़दीक भूटान के पश्चिमी क्षेत्र ( Bhutan’s western sector) में स्थित आठ गांव रणनीतिक रूप से एक घाटी या रिज पर स्थित हैं, जो चीन के दावे वाली घाटी को देखती है।

भारत चीन संबध (फाइल फोटो)

सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार, चीन ने पिछले आठ वर्षों में पारंपरिक रूप से भूटान का हिस्सा रहे क्षेत्र में कम से कम 22 गांव और बस्तियां बनाई हैं, जिनमें से आठ गांव 2020 से रणनीतिक डोकलाम पठार के नज़दीक के क्षेत्रों में बसे हैं। डोकलाम के नज़दीक भूटान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित आठ गाँव रणनीतिक रूप से एक घाटी या रिज पर स्थित हैं, जो चीन के दावे वाली घाटी को देखती है, और कई चीनी सैन्य चौकियों या ठिकानों के नज़दीक हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पर्यवेक्षकों और शोधकर्ताओं द्वारा खोजे गए 22 गांवों में से सबसे बड़ा जिवु, पारंपरिक भूटानी चरागाह भूमि पर बना है जिसे त्सेथांगखा के नाम से जाना जाता है भी पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।

End Of Feed