पूर्वी लद्दाख में गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ हुआ समझौता, चीन ने की पुष्टि

इस समझौते के बाद उम्मीद बनी है कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं।

शी जिनपिंग

India China Agreement at LAC: चीन ने पुष्टि की है कि उसने पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ समझौता कर लिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, हाल ही में चीन और भारत सीमा से संबंधित मुद्दों पर राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से बातचीत करते रहे हैं। अब दोनों पक्ष मामलों पर एक प्रस्ताव पर पहुंच गए हैं जिनके बारे में चीन हमेशा से कहता आया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर चीन इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा। हालांकि, उन्होंने विवरण देने से इनकार कर दिया।

मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर क्या कहा

रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक पर उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी सामने आता है तो हम आपको अपडेट रखेंगे। बता दें कि भारत ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त पर चीन के साथ एक समझौते पर पहुंच गया है, जो दोनों सेनाओं के बीच चार साल से अधिक लंबे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में एक बड़ी सफलता है।

बता दें कि सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को ही खबर आई थी कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पूर्वी लद्दाख वाले इलाके में गतिरोध और तनाव कम करने के लिए भारत और चीन की तरफ से बड़ी पहल हुई है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन दोनों संयुक्त रूप से गश्त करने पर सहमत हो गए हैं। ब्रिक्स समिट के लिए पीएम मोदी के रूस रवाना होने से ठीक एक दिन पहले ये खबर आई।

End Of Feed