घर में हार जाएगा चीन,लाखों लोग को मरता छोड़ देंगे जिनपिंग !

China Covid-19 Crisis: महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने सोशल मीडिया पर चीन के कई चौंकाने वाले वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने कोरोना पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 90 दिन में चीन की 60 फीसदी आबादी और दुनिया के 10 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएंगे।

चीन में कोविड-19 से बुरा हाल

China Covid-19 Crisis:भारत और चीन के बीच सीमा पर तनातनी जारी है। इस बीच दोनों देश LAC पर अपना जमावड़ा बढ़ा रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बयान दिया है कि भारत ने चीन की सीमा पर अभी तक की सबसे बड़ी तैनाती कर दी है। लेकिन इस बीच चीन पिछले तीन दशक के अपने सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है। वहां पर कोरोना बेकाबू हो गया है। अस्पताल भरे पड़े है, श्मशानों में लंबी कतारें हैं, हालात इस कदर बेकाबू हैं कि दवाओं की भी किल्लत होने लगी है। प्रसिद्ध महामारी विशेषज्ञ फेगल-डिंग ने ट्वीट कर लिखा है चीन में अगले 90 दिनों में 60 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी।
बेहद बुरे हैं हालात
महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने सोशल मीडिया पर चीन के कई चौंकाने वाले वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें अस्पतालों के बदतर हालात दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने कोरोना पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 90 दिन में चीन की 60 फीसदी आबादी और दुनिया के 10 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएंगे। और इसकी वजह से लाखों लोगों के मरने की आशंका है।
जिनपिंग सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ा
एरिक फेगल-डिंग ने एक अन्य वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि चीन में सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। उसकी नीति यह है कि जिसे संक्रमण हो रहा है उसे होने दो, जो मर रहा है उसे मरने दो। यानी जल्दी संक्रमण, जल्दी मौतें, जल्दी पीक और उसके बाद सब कुछ जल्दी ही ठीक हो जाएगा। चीन में जीरो कोविड कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद से संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।
End Of Feed