China covid: चीन में मौत का तांडव, कोरोना से एक महीने में 60 हजार लोगों ने गंवाई जान

China covid: चीन में कोरोना ने इस समय भयकंर तांडव मचा रखा है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। चीनी सरकार पर मौतों के आंकड़ों में हेर फेर करने का भी आरोप लगा है। चीन में काफी संख्या में लोग वैक्सीन से भी दूरी बना रखे हैं।

china corona

चीन में कोरोना से हजारों की मौत (फोटो- एपी)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

China covid: चीन में पिछले एक महीने में कोरोना से 60 हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही हजारों लोग अस्पताल में पड़े हैं। चीन इस समय कोरोना की भयंकर चपेट में है। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के एक सब वेरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है।

चीन ने खुद स्वीकारा

चीन ने कहा कि उसके यहां 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच लगभग 60,000 कोविड से संबंधित मौतों को दर्ज किया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा मामलों के विभाग के निदेशक जिओ याहुई ने कहा कि चीन में कोविड संक्रमण के कारण, सांस लेने में दिक्कत के कारण 5,503 मौतें दर्ज की गईं। इसके अलावा, 54,435 लोगों की मौत कोविड से हुई है।

सवालों के घेरे में चीन

चीन शुरूआत से ही कोविड से निपटने में सख्ती का पालन करते रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी के तहत चीन पर आरोप भी लगा है कि वो अपने ही लोगों पर अत्याचार कर रहा है। इसके खिलाफ चीन में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। कई देशों के विरोध के बाद चीन अब कोरोना से मरने वाली मौतों का आंकड़ा जारी कर रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी के खत्म होने के बाद यह पहली कोविड बुलेटिन है।

मौतों का आंकड़ा ज्यादा

चीनी सरकार की तरफ से आए मौत के इस आंकड़े पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है वास्तविक मौतों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। चीन मौतों के आंकड़े के मामले में WHO की पॉलिसी नहीं मानता, इसे लेकर उसके अपने नियम हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited