China covid: चीन में मौत का तांडव, कोरोना से एक महीने में 60 हजार लोगों ने गंवाई जान

China covid: चीन में कोरोना ने इस समय भयकंर तांडव मचा रखा है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। चीनी सरकार पर मौतों के आंकड़ों में हेर फेर करने का भी आरोप लगा है। चीन में काफी संख्या में लोग वैक्सीन से भी दूरी बना रखे हैं।

चीन में कोरोना से हजारों की मौत (फोटो- एपी)

China covid: चीन में पिछले एक महीने में कोरोना से 60 हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही हजारों लोग अस्पताल में पड़े हैं। चीन इस समय कोरोना की भयंकर चपेट में है। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के एक सब वेरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है।

संबंधित खबरें

चीन ने खुद स्वीकारा

संबंधित खबरें

चीन ने कहा कि उसके यहां 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच लगभग 60,000 कोविड से संबंधित मौतों को दर्ज किया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा मामलों के विभाग के निदेशक जिओ याहुई ने कहा कि चीन में कोविड संक्रमण के कारण, सांस लेने में दिक्कत के कारण 5,503 मौतें दर्ज की गईं। इसके अलावा, 54,435 लोगों की मौत कोविड से हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed