Dalai Lama: अपनी पसंद का दलाई लामा बनाने की कोशिश में ड्रैगन, दस्तावेज से हुआ खुलासा

Dalai Lama: इंटरनेशनल फैमिली न्यूज के एडिटर-इन-चीफ मार्को रेस्पिंटी ने बिटर विंटर में लिखते हुए कहा कि ये रिपोर्ट पहले दो अनदेखी और महत्वपूर्ण सीसीपी नीति दस्तावेजों पर आधारित है। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दस्तावेज चीन में प्रभावशाली और कुशल तिब्बती शोधकर्ताओं को भेजे गए हैं, जिससे ये मालूम होता है कि चीन सरकार दलाई लामा के बाद के युग की डिटेल तैयारी में लगी हुई है।

अपनी पसंद का दलाई लामा बनाने की कोशिश में चीन।

मुख्य बातें
  1. अपनी पसंद का दलाई लामा बनाने की कोशिश में ड्रैगन
  2. 2 गोपनीय दस्तावेज से हुआ खुलासा
  3. दलाई लामा को लेकर हमेशा से ही आक्रामक रहा है चीन का रुख

Dalai Lama: तिब्बत और दलाई लामा को लेकर ड्रैगन (चीन) का रुख हमेशा से ही आक्रामक रहा है। इस बीच चीन (China) की एक नई रणनीति का खुलासा हुआ है, जिसमें वो 14वें दलाई लामा के तौर पर अपने आदमी को बिठाना चाहता है। इस रणनीति का खुलासा दो गोपनीय आंतरिक दस्तावेज से हुआ है।

अपनी पसंद का दलाई लामा बनाने की कोशिश में चीन

इंटरनेशनल फैमिली न्यूज के एडिटर-इन-चीफ मार्को रेस्पिंटी ने बिटर विंटर में लिखते हुए कहा कि ये रिपोर्ट पहले दो अनदेखी और महत्वपूर्ण सीसीपी नीति दस्तावेजों पर आधारित है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये दस्तावेज चीन में प्रभावशाली और कुशल तिब्बती शोधकर्ताओं को भेजे गए हैं, जिससे ये मालूम होता है कि चीन सरकार दलाई लामा के बाद के युग की डिटेल तैयारी में लगी हुई है।

End Of Feed