चीन की जवाबी कार्रवाई: कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने का ऐलान, 5 दिन का दिया वक्त

चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा के विवेकहीन कदम का कड़ा विरोध करता है और उसके जवाब में चीन समान कार्रवाई कर रहा है।

China Expels Canadian Diplomat

कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने का ऐलान

China Canada Diplomatic Row: राजनयिक के निष्कासन के मुद्दे पर चीन और कनाडा के बीच ठन गई है। कनाडा के कठोर कदम के बाद अब चीन ने भी जवाबी कार्रवाई कर अपने सख्त इरादे जाहिर कर दिए। चीन ने कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर का ऐलान करते हुए अधिकारी को देश छोड़ने के लिए पांच दिन का वक्त दिया है।

कनाडा के एक सांसद और उसके परिवार को धमकाने के मामले में उस देश के चीनी वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को छुट्टी पर जाने के आदेश के जवाब में चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की है। उसने एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की है।

कनाडाई राजनयिक को 13 मई तक देश छोड़ने को कहा

चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा के विवेकहीन कदम का कड़ा विरोध करता है और उसके जवाब में चीन समान कार्रवाई कर रहा है। उसने कहा कि शंघाई में तैनात कनाडाई राजनयिक को 13 मई तक देश छोड़ने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि चीन जवाब में आगे और कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

इससे पहले कनाडा ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार एक चीनी राजनयिक को निष्कासित कर रही है जिस पर कनाडा की जासूसी एजेंसी ने हांगकांग में एक विपक्षी सांसद और उसके परिवार के सदस्यों को धमकाने की साजिश में शामिल रहने का आरोप लगाया है। कनाडा में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि टोरंटो में पदस्थ राजनयिक झाओ वी के पास देश छोड़ने के लिए पांच दिन हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited